विधानसभा में सीएम नीतीश के एलान से लगा जोर का झटका, कहा- बिहार में नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एलान से  बिहारवासियों को बड़ा झटका लगा है। सीएम नीतीश  ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह बिहार में मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी। बिहार में पहले से ही बिजली का दर कम है। बिजली खरीदने में ज्यादा पैसा लगता है। अगर उसमें थोड़ा पैसा लगेगा तो सबको सुविधा मिलेगी।

बहुत कम पैसे में हम बिजली देते हैं

विपक्ष के हंगामे और बजट भाषण का बहिष्कार करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपको तो शुरू से कह रहे हैं ना कि मुफ्त में नहीं दिया जाएगा। बहुत कम पैसे में हम बिजली देते हैं। जबकि सरकार को बिजली खरीदने में कितना पैसा लगता है