समाजवादी नेता और प्रखर नेता रहे जॉर्ज फ़र्नान्डिस की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।
मुज़फ़्फ़रपुर से जॉर्ज का रहा गहरा नाता
जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह कहा कि जार्ज फर्नांडीश का मुज़फ़्फ़रपुर से उनका गहरा नाता रहा है। यहाँ कि जनता पांच बार उनको लोकसभा में जीत कर सांसद बनाई है और वो केंद्र में मंत्री रहकर जिले के विकाश में महत्वपूर्ण योगदान दिए है। इनकी जयंती राजकीय समारोह की तरह हर बर्ष मनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित अन्य मंत्री उपस्थित रहे।
सिटी पार्क में बनी जॉर्ज की प्रतिमा पर गणमान्य लोगों ने श्रंद्धाजलि दी।
You must be logged in to post a comment.