उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा एक और झटका, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा।

उत्तरप्रदेश में दल-बदल का खेला शुरू हो गया है। पहले बीजेपी के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी को इस्तीफा दिया इसके बाद भाजपा के 4 विधायक की भी भाजपा पार्टी को इस्तीफा देने की खबर आई। इस वक्त उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं के पार्टी छोड़ने से आनेवाले दिनों में बीजेपी को कितना नुकसान होता है या फिर बीजेपी उत्तरप्रदेश में सरकार बनाने में सफल रहती है। यह 10 मार्च को चुनाव के मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

आपको बता दे कि बीजेपी पार्टी का कहना है की जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं उनका कारण आगामी चुनाव में उनको टिकट नहीं देना है।