
भारत और चीन के बीच झड़प को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने बिहार के शहीद जवानों की शहादत भी दुख जताया है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी शहादत बेकार नही जाएगी।
सरकार के हम साथ हैं-तेजस्वी
तेजस्वी ने यह भी कहा कि हम भारत सरकार के साथ है और सरकार जो भी कदम उठाएगी हम उसके साथ है। सरकार अपनी सीमा को सुरक्षित करने में जो भी कारवाई हो उसे करे। वहीं भारत-नेपाल के मामले पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सम्बन्ध अटूट है, लेकिन जो तनाव की स्थिति है, उसका कारण क्या है।
डिजिटल रैली पर कम दे बीजेपी
तेजस्वी ने सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल खड़े किए और यह कहा कि हाल के समय मे कई पड़ोसी देशों से हमारे रिश्ते बिगड़े हैं। वही तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि डिजिटल रैली की बजाय देश की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
You must be logged in to post a comment.