आवास बोर्ड अपनी जमीन का इ-नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है…. 20 मार्च को होगा इ-ऑक्शन…

राजधानी पटना स्थित हाउसिंग बोर्ड के व्यवसायिक और आवासीय प्लाट का इ-ऑक्शन 20 मार्च को होगा। आवेदकों को इससे पहले 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच इच्छुक संपत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और साथ ही जरूरी पेपर भी जमा कराने होंगे। जिसके बाद 13 मार्च को ही रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट की स्क्रूटनी के बाद सफल आवेदकों को 20 मार्च को होने वाले इ-नीलामी में भाग लेने का मौका दिया जायेगा।

आवास बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इ-नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने से पहले 15 फरवरी को आवास बोर्ड ऑफिस में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिससे इच्छुक व्यक्तियों को इ-नीलामी की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जा सके।

हाउसिंग बोर्ड के अनुसार इस बार प्लॉटों की नीलामी ऑनलाइन किये जाने का निर्णय लिया गया है। इ-नीलामी के लिए बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, लोहिया नगर कंकड़बाग और हनुमान नगर के 26 प्लॉटों को रखा जाना है। बता दे हर प्लॉट की अलग-अलग रेट रखी गयी है। सभी प्लॉट से संबंधित विस्तृत दस्तावेज बेल्ट्रॉन की वेबसाइट इ-प्रॉक 2 पर डाला जा रहा है, जहां पर लोगों को आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।