रांची के होटवार जेल से बाहर निकले हेमंत सोरेन, चाचा के श्राद्धकर्म में होंगे शामिल

जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकले हैं। हेमंत सोरेन के चाचा का पिछले दिनों निधन हो गया था। सोमवार को उनका श्रद्धकर्म है। उसी श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए वह पुलिस की कस्टडी में रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे हैं।

जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन अलग अंदाज में दिखे। वह अपने पिता शिबू सोरेन की तरह दिख रहे थे। पत्नी कल्पना सोरेन के साथ हेमंत रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे और पिता शिबू सोरेन और माता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद वह वापस होटवार जेल लौट जाएंगे।

बता दें कि हेमंत सोरेन के चाचा राजा राम सोरेन का बीते 27 अप्रैल को निधन हो गया था। चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें इजाजत नहीं दी। अब कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद हेमंत अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुंचे हैं