CBSE 10वीं और 12वीं की रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की रिजल्ट घोषित कर दी है। बता दें की 10वीं की परीक्षा में करीब 22 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, तो वहीं 12 वीं की परीक्षा में कुल 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी-अप्रैल के बीच में हुई थी। तब से ही स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे। अगर आप भी अपना परिणाम देखना चाहते हैं, तो हम बताएंगे कि आप कैसे और कहां से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

सीबीएसई 10th, 12th रिजल्ट चेक कैसे करें?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पहले ऑनलाइन तरीका समझ लीजिए-

सीबीएसई बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

यहां Results टैब पर क्लिक करें। सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in खुल जाएगी।

जैसे ही नतीजे जारी होंगे, आपको इस पेज पर CBSE 10th Result 24 Link और CBSE 12th Result 2024 Link मिलेगा। आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उससे संबंधित लिंक क्लिक करें।

अब अपना रोल नंबर डालें। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर अपीयर हो जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल रिजल्ट प्रणाली में बदलाव किया है। सीबीएसई बोर्ड टॉपर लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। दरअसल, सीबीएसई टॉपर लिस्ट में अपना नाम न देखकर कई स्टूडेंट्स अवसाद का शिकार हो जाते हैं। कई अभिभावक भी अपने बच्चों पर टॉपर लिस्ट में शामिल होने का अतिरिक्त दबाव बनाते हैं। इसलिए बोर्ड ने इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं टॉपर लिस्ट नहीं जारी करने का बड़ा फैसला किया है