कोरोना के बाद चीन में अब ‘हंता वायरस’ का कहर, 1 इंसान की हो चुकी है मौत-चीनी मीडिया

कोरोना वायरस के बाद चीन अब एक और नये वायरस का जन्मदाता हो गया है। चीन अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस के कहर से उबर भी नहीं सका है कि वहां अब एक और नया वायरस अस्तित्व में आ गया है।

हंता वायरस से एक इंसान की हो चुकी है मौत

चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स ने यह जानकारी दी है कि हंता वायरस (hantavirus) से एक इंसान की जान भी जा चुकी है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंतावायरस के से पीड़ित व्यक्ति बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था, तभी कोरोना की जांच के दौरान इस वायरस का पता चला। इस बस में कुल 32 लोग सवार थे। सभी यात्रियों की जांच की गयी है। इस जानकारी के साझा करने के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।

चूहों के मल-मूत्र से फैलता है हंता वायरस

यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल के अनुसार हंता वायरस चूहों के मल, मूत्र और थूक में होता है। इससे इंसान तब संक्रमित होता है जब चूहे इसे हवा में छोड़ देते हैं। हंता वायरस सांस के जरिये शरीर में प्रवेश करता है।