आरजेडी के बाद सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने AAP के साथ की बैठक, कांग्रेस सांसद बोले- दोबारा मिलकर लेंगे फैसला

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का पेंच फंसता जा रहा है…रविवार को सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में आरजेडी नेताओं के साथ बैठक की…बताया जा रहा  है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी जुड़ें थे…

सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-आप की बैठक

वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक की। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा

उन्होंने कहा, ‘हमने आगामी चुनाव को लेकर कई बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। बातचीत जारी रहेगी और हम दोबारा मिलेंगे और उसके बाद ही सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे।’ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद  संदीप पाठक और दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने इस बैठक में हिस्सा लिया। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वासनिक, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शिद और मोहन प्रकाश भी बैठक में मौजूद रहे।