
मुजफ्फरपुर : इस वक्त बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां एसएसपी कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान की मौत हो गयी है। मौत की वजह ब्रेन हैमरेज बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान अपने कांटी स्थित गांव से ड्यूटी करने एसएसपी ऑफिस आ रहा था, तभी एनएच 28 पर सड़क किनारे ब्रेन हैमरेज के कारण वह अचानक बेहोश हो गया। लोगों ने आनन-फानन में उसे एक नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गयी।
गृह रक्षा वाहिनी के जवान था मृतक
वहीं होमगार्ड कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि वह हमारे गृह रक्षा वाहिनी के जवान थे जो वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात थे। मृतक जवान को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। उनके दाह संस्कार के लिए भी 7000 की राशि उनके परिजनों को दी गयी साथ हीं आश्वासन दिया गया कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी दी जाएगी । साथ हीं 2 साल तक हर महीने दो हजार रूपया भी दिया जाएगा । मुआवजे के तौर पर उनके परिवार को चार लाख रूपये देने का आश्वासन दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.