बंगाल में कोरोना और हिंसा के बीच पांचवें चरण का मतदान जारी, उत्तर 24 परगना में बूथ पर फेंका गया बम, 11.30 बजे तक 36.02 फीसदी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के छह जिलों की 45 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान अधिकतर मतदान केंद्रों पर वोटर्स कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते नजर आए। जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तर 24 परगना में स्थित मिनाखान के बूथ पर बम से हमला किया गया है। इसके अलावा बर्द्धमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सरायटीकर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 60, 61, 63 व 72 से और नदिया जिले भी छिटपुट हिंसा व झड़प की खबरें सामने आई हैं।

एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी

बिधाननगर से टीएमसी उम्मीदवार सुजीत बोस ने जानकारी दी कि बूथ संख्या 265 और 272 पर भाजपा समर्थकों की ओर से की गई पत्थरबाजी में हमारे दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।ाा

सुबह साढ़े 11 बजे तक 32.06 फीसदी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में पांचवें दौर का मतदान जारी है और सुबह साढ़े 11 बजे तक 32.06 फीसदी वोटिंग हो गई है।