दिल्ली वालों ….अब राशन के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, सरकार घर तक पहुंचायेगी राशन

कोविड संकट के दौर में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट की बैठक में ’मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के लागू होने पर दिल्लीवासियों के घर-घर राशन भिजवाया जाएगा। यानी अब लोगों को राशन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब लोगों को नहीं होगी परेशानी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक केन्द्र सरकार की मदद से लोगों को जो राशन दी जा रही थी, उसे लेने के लिए गरीब लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। कभी दुकान बंद मिलती थी, तो कभी मिलावटी राशन। कहीं-कहीं पैसे भी ज्यादा लिये जाते थे। लेकिन इस योजना के शुरू होने से लोगों को परेशानी नहीं होगी। आज हमने दिल्ली में डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन की योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना होगा।

जैसे चाहें वैसे लें राशन

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि जो दुकान पर जाकर राशन लेना चाहेगा वह दुकान पर जाकर ले सकता है और अगर होम डिलीवरी चाहते हैं तो उसका विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगले 6 से 7 महीने में होम डिलीवरी राशन शुरू हो जाएगा।