BIG BREAKING : दिल्ली में नहीं होंगे IPL मैच, दिल्ली सरकार का फैसला

जब देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, ऐसे में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार इससे लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दिल्ली सरकार ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह ऐलान किया कि इस समय देश को कोरोना के चंगुल से बचाना है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने सभी खेल कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ हीं सभी बड़े इवेंट भी बंद किए जाएंगे। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सेमिनार जैसे कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी है। कोई भी ऐसा कार्यक्रम जहां भारी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, पर रोक लगा दी गयी है। इसी को लेकर आईपीएल पर भी रोक लगा दिया गया है। अब दिल्ली में आईपीएल मैच नहीं खेले जाएंगे।

दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।

इसे पढ़ें :  कोरोना का कहर : अब नोएडा से सामने आया +ve केस 

संक्रकित को घर में रहने की अपील

मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किन्हीं को सर्दी, खांसी जैसे लक्षण देखने को मिले तो वे घर में हीं रहें। घर से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि सर्तकता हीं कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ऐसा वायरस है जो एक आदमी के द्वारा हजारों लोगों में फैल सकता है। ऐसे में इससे लड़ना हम सब की जिम्मेदारी है।