जब कोरोना वायरस पर ‘बिग बी’ ने पढ़ी ये कविता

दुनिया के साथ भारत भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। देश में अब तक 76 मामले सामने आ चुके हैं। इस खौफनाक वायरस को लेकर लोग काफी खौफ में हैं। देशभर से एहतियात के कदम और तस्वीरें सामने आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक घरेलू नुस्खे और दवाईयों के नाम वायरल हो रहे हैं। इसी को लेकर ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है।

कुछ यूं है कविता की पंक्तियां

‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो, कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं औसा कुछ भी ना करो। बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को न छुएं। हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं ऐसा जैसा बोल रहे हैं सब। आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब।’