दिल्ली-एनसीआर में हवा की स्थिति खराब, 400 के पार इंडेक्स

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को हवा में कुछ सुधार देखा गया था लेकिन यह दूसरे दिन जारी नहीं रह सका और दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 पार गया। वहीं शाहदरा जिले के झिलमिल इलाके में सूचकांक 400 के पार चला गया। दिल्ली में हवा का यह स्तर खतरनाक है।

क्षेत्रावार देखिए इंडेक्स का हाल

दिल्ली के आईटीओ इलाके में गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता 366 दर्ज की गई, वहीं आरके पुरम में 309, आनंद विहार में 313 और वजीरपुर में 339 दर्ज की गई। यह सभी ’बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं। वहीं बात गाजियाबाद की करें तो यहां, वसुंधरा, लोनी व अन्य इलाको में वायु गुणवत्ता सूचकांक आज सुबह 400 पार कर गया। वसुंधरा में 438, लोनी 458 सूचकांक दर्ज किया गया।

0.50 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा माना जाता है, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को सामान्य, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है।

बुधवार को हुआ था सुधार

दिल्ली एनसीआर के मौसम में मामूली बदलाव होने से दिल्ली की हवा में बुधवार को सुधार देखा गया। 24 घंटे के भीतर 24 अंकों की बेहतरी के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 276 पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह 300 तक चला गया था।