पटना के NMCH में स्वास्थ्य मंत्री का घेराव, वार्ड अटेंडेंट्स ने हड़ताल पर जाने की दी धमकी

बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. पटनासिटी के एनएमसीएच में अब तक 69 मरीजों की मौत हो चुकी है. बिहार में कोरोना को लेकर काफी फजीहत होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरूवार को एनएमसीएच में दौरा किया और अस्पताल में भर्ती कोरोना वार्ड का जायजा लिया. लेकिन एनएमसीएच से लौटते समय अस्पताल के वार्ड अटेंडेंट ने स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया. अस्पताल के वार्ड अटेंडेंट्स वेतनमान की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मांग कर रहे हैं। वार्ड अटेंडेंट्स ने मंत्री के सामने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। चारों तरफ से मंत्री महोदय की गाड़ी को घेर कर वार्ड अटेंडेंट्स अपनी मांग रखने लगे। हालांकि मंत्री मंगल पांडे ने इनसे कोई बातचीत नहीं की और ना ही कोई आश्वासन दिया।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी

लेकिन स्वास्थ्य मंत्री से कोई आश्वासन नहीं मिलने से अस्पताल के वार्ड अटेंडेंट्स काफी परेशान दिख रहे हैं. वार्ड अटेंडेंट्स ने मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे हैं. अभी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 65 वार्ड बॉय काम कर रहे है। हालांकि मंत्री मंगल पांडे ने इनसे कोई बातचीत नहीं की और ना ही कोई आश्वासन दिया। जिससे नाराज वार्ड अटेंडेंट्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी भी दे डाली है।