नेपाल ने एक बार फिर सीतामढ़ी में बन रहे सड़क निर्माण को रोका, भारतीय क्षेत्र की 20 मीटर जमीन पर ठोका अपना दावा

भारत और चीन के बीच एक बार फिर नेपाल से सीमा को लेकर विवाद शुरू हो गया है. भारत-नेपाल के भिठ्ठामोड़ बॉर्डर पर भारतीय क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण को नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने रोक दिया है. नेपाल पुलिस भारतीय क्षेत्र की 20 मीटर जमीन पर अपना दावा ठोक रही थी. सीतामढ़ी में बन रहे सड़क का निर्माण भिठ्ठामोड़ चौक से नो मेंस लैंड तक हो रहा है.

नेपाल पुलिस ने सड़क निर्माण पर आपत्ति जतायी

भारतीय सीमा में हो रहे सड़क निर्माण रुकने के बाद तनाव बढ़ने लगा. निर्माण एजेंसी के कर्मियों के साथ-साथ काम कर रहे मजदूर और स्थानीय व्यवसायी भी उग्र हो गए. स्थिति बिगड़ते देख दोनों तरफ के जवान बॉर्डर पर जमने लगे. लेकिन सीमा पर मौजूद एसएसबी जवानों ने मामले को शांत कराया. बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि नेपाल पुलिस ने सड़क निर्माण पर आपत्ति जतायी है. बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. अब दोनों देश के अधिकारी बात कर इसका हल निकालेंगे. सीतामढ़ी एसपी अनिल कुमार ने कहा कि एसएसबी के अधिकारियों ने बॉर्डर पर वार्ता की है. प्रोटोकॉल के अनुसार मामले का समाधान निकाला जा रहा है.