तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला, कहा- तमाम सावधानी के बावजूद सीएम आवास में पहुंच गया कोरोना, बिहार की स्थिति काफी भयावह

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि तमाम एहतियात के बावजूद मुख्यमंत्री आवास में कोरोना पहुंच गया है. यहीं नहीं आवास में काम करने वाले कई लोग भी संक्रमित हो गए है और कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

नाकामी को छिपाने में लगी है नीतीश सरकार

तेजस्वी ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि कोरोना के संक्रमण से बिहार की गरीब जनता कैसे बचेगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि बिहार की हालात काफी भयावह है और सरकार अपनी नाकामी छिपाने की हर संभव हथकंडा अपना रही है. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नहीं तो कोरोना की जांच की व्यवस्था कर पा रही है और नहीं उनका इलाज करा पा रही है.

आम जनता की रिपोर्ट में देरी क्यों ?

इसके पहले तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को छह डॉक्टर, तीन नर्सें और वेंटिलेटर लगाने के आदेश को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ’’जांच बिल्कुल नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री की जांच की रिपोर्ट दो घंटे में आ जाती है. जब खुद पर आपदा आती है, तो अपने घर में डॉक्टर भी है, वेंटिलेटर भी और नर्सें भी.