राहुल गांधी ने तमिलनाडु में चुनावी अभियान की शंखनाद की, राहुल गांधी, बोले-पीएम के मन में तमिल के लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं

तमिलनाडु में कुछ महीनों में ही विधानसभा का चुनाव होना है. इस बार बीजेपी ने भी तमिलनाडु में पार्टी को मजबूत करने के लिए कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस ने भी तमिलनाडु में चुनावी अभियान  की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु पहुंच गए हैं. कोयंबटूर में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम के मन में तमिल के लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं हैं. खास बात है कि राहुल एक महीने में दूसरी बार तमिलनाडु आ रहे हैं. इस दौरान राज्य में कई जगहों पर उनके रोड शो का भी आयोजन किया जाना है. कांग्रेस की तरफ से जारी की गई कार्यक्रम की सूचना के मुताबिक, राहुल कोयंबतूर और तिरुपुर जिले में रोड शो करेंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) क्षेत्र से जुड़े लोगों, किसानों और बुनकरों से भी मुलाकात करेंगे।

तमिलनाडु की संस्कृति को मोदी सरकार के हमले से बचाएंगे

राहुल गांधी ने कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में तमिल संस्कृति, भाषा और लोगों को लेकर कोई सम्मान नहीं है. वे सोचते हैं कि तमिल लोगों, संस्कृति और भाषा को अपने आदर्शों और संस्कृति के आधीन कर सकते हैं.’

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”मैं एक बार फिर से तमिलनाडु आकर काफी खुश हूं। मुझे कोंगु बेल्ट के अपने तमिल भाईयों और बहनों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला है। हम साथ मिलकर तमिलनाडु की संस्कृति को मोदी सरकार के हमले से बचाएंगे।”