मध्यप्रदेश सरकार पर ‘सुप्रीम’ फैसला, शुक्रवार शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को लेकर सुप्रीम फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर के फैसले को पलट दिया है. कोर्ट ने मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र बुलाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि बहुमत के दौरान वीडियोग्राफी करने को कहा है.

16 विधायकों को सदन में आने का दबाव नहीं

कांग्रेस के बागी विधायकों पर विधानसभा में आने का कोई दबाव नहीं होगा. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशकों पर बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी.

न्याय की जीत-शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको न्याय की जीत करार दिया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को जनता की आहें लग गई हैं. बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी और जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी.