महाराष्ट्र में बुधवार सुबह से कोरोना के 10 मामले आए सामने, देशभर में मरीजों की संख्या 152 पहुंची

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है. बुधवार सुबह से अबतक कोरोना के 10 नए मामले आए हैं. देश में कोरोना के कुल केस की तादाद बढ़कर 152 हो गई है. इनमें से कर्नाटक में एक, दिल्ली में एक और महाराष्ट्र में एक कोरेाना मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 14 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. सबसे अधिक 42 मामले महाराष्ट्र के हैं. केरल में 27 केस है, जबकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 16-16 केस है. यूपी के नोएडा में आज भी कोरोना के 1 मरीज मिला है इसके साथ ही नोएडा में मरीजों की संख्या 4 हो गयी है.

तेलंगाना में अबतक 6 कोरोना के मरीज

तेलंगाना में कोरोना का नया केस सामने आया है, संक्रमित शख्स यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के बाद लौटा था. उसका इलाज हैदराबाद के गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. तेलंगाना में कोरोना के अब तक 6 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक सही होकर घर जा चुका है. इस बीच मैसुरू से इंफोसिस के 10 हजार कर्मचारियों को भेजने की तैयारी की जा रही है.

इंफोसिस कर्मचारियों को शिफ्ट करने की तैयारी

कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर मैसूरु से इंफोसिस के करीब 10 हजार कर्मचारियों को अलग-अलग इलाके में भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए कर्नाटक परिवहन निगम ने मैसूरु इंफोसिस ट्रेनिंग सेंटर में 5 सूचना केंद्र और एडवांस बुकिंग काउंटर खोलने का फैसला किया है. कर्मचारियों को दक्षिण भारत के अलग-अलग में ले जाया जाएगा.

कुल संक्रमित 152 भारतीय 127 विदेशी 25
राज्य कुल संख्या भारतीय विदेशी ठीक हुए
महाराष्ट्र 41 38 3 0
केरल 27 25 2 3
हरियाणा 16 2 14 0
दिल्ली 10 9 1 2
यूपी 17 16 1 5
कर्नाटक 13 13 0 0
राजस्थान 4 2 2 3
लद्दाख 8 8 0 0
तमिलनाडु 1 1 0 0
जम्मू-कश्मीर 3 3 0 0
पंजाब 1 1 0 0
तेलंगाना 6 4 2 1
आंध्र प्रदेश 1 1 0 0
ओडिशा 1 1 0 0
उत्तराखंड 1 1 0 0
पश्चिम बंगाल 1 1 0 0