BIG BREAKING: बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी, करीब 81 फीसदी छात्र सफल, रोहतास के हिमांशु बने स्टेट टॉपर

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रिजल्ट जारी किया. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने biharboardonline.bihar.gov.in लिंक पर जारी किया है.गौरतलब है कि इसके अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com और Examresults.net पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

हिमांशु को 96.20 फीसदी अंक हासिल हुई

बिहार बोर्ड की परीक्षा में करीब 81 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। रोहतास के हिमांशु राज स्टेट टॉपर बन गए हैं। हिमांशु को 96.20 फीसदी अंक हासिल हुई है।

रिजल्ट जारी कर बिहार ने रच दिया इतिहास

रिजल्ट जारी करते ही बिहार ने इतिहास रच दिया. बिहार कोरोना काल में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित हुई थी परीक्षा

गौर तलब है कि बिहार बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई थी. 15 लाख 29 हजार 393 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें 788034 छात्राएं और 746359 छात्र शामिल हुए थे. 1368 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा ली गई थी.