देश में कोरोना महामारी को लेकर पिछले दो महीनों से लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान रेल और विमान सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई थी. हालांकि सोमवार को घरेलू विमान सेवाओं को एक बार फिर से खोल दिया गया है. घरेलू विमान सेवाओं के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार से चार्टर्ड विमान सेवा को भी दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी है.
स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी नियमों का अनुपालन किया जाना चाहिए.
मंत्रालय ने बताया, गैर निर्धारित और निजी परिचालक, स्थिर डैने वाले विमानों, हेलीकॉप्टर, छोटे विमानों का परिचालन घरेलू उड़ान के लिए 25 मई से कर सकते हैं. मंत्रालय ने इस संबंध में जारी निर्देश में कहा कि अगर यात्री चार्टर्ड हेलीकॉप्टर के लिए काउंटर से टिकट की बुकिंग करता है तो बोर्डिंग पास हेलीपैड या हेलीपोर्ट पर कम से कम संपर्क में आए बिना दिया जाना चाहिए और इस दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा विकसंक्रमण के सभी नियमों का अनुपालन किया जाना चाहिए.
45 मिनट पहले हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट या हेलीपैड पर पहुंचाना होगा
उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक यात्री को विमान के रवाना होने से कम से कम 45 मिनट पहले हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट या हेलीपैड पर पहुंचाना चाहिए.संक्रमण के सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों जैसे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना कर रहे लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. हालांकि, ये गाइडलाइन एयर एंबुलेंस के मामले में लागू नहीं होगा. मंत्रालय ने कहा कि नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा घरेलू उड़ानों के लिए तय टिकटों की अधिकतम कीमत का नियम चार्टर्ड उड़ानों पर लागू नहीं होगा. दिशानिर्देश में कहा गया, हवाई यात्रा का किराया परिचालक और यात्रियों की आपसी सहमति पर निर्धारित होगा.
You must be logged in to post a comment.