कोहरे की बजह से ट्रेनो को रद्द और कुछ के ट्रिपो में कमी करने से रेलवे को आर्थिक नुकसान,यात्रियों परेशान बढ़ी….

बिहार समेत कई प्रदेशों में ठंड बढे कोहरे की बजह से ट्रेन को सुगमता से चला पाना मुश्किल हो रहा है । जिसके बाद अब एहतियातन कई ट्रेनों को रद्द किया जाने लगा है। वहीं कई ट्रेनों के ट्रिप भी घटाए गये हैं।पूर्बी  रेलवे ने कोहरे को ध्यान में रख दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही दो जोड़ी ट्रेनों के ट्रिप में भी कमी की है। इससे जितना रेलवे को नुकसान हो रहा है, उससे कहीं ज्यादा लोग परेशान हो रही हैं।

ये ट्रेनें कर दी गयी है रद्द :

1. न्यू देहली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004)

2. मालदा टाउन-न्यू देहली एक्सप्रेस (14003) :

3. कामख्या-गया सप्ताहिक एक्सप्रेस(15620)

4. गया-कामख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस (15619)

इन ट्रेनों के ट्रिप में की गयी है कमी :

1. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ (प्रत्येक बुधवार)

2. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ (गुरुवार)

3. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस (प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार)

4. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार)

गरीब रथ सप्ताह में एक दिन एवं विक्रमशिला दो-दो दिन नहीं चलेगी…

गरीब रथ दोनों दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस दो-दो दिन नहीं चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली गरीब रथ हर बुधवार व भागलपुर से हर गुरुवार को रद्द रहेगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर में हर मंगलवार व गुरुवार एवं आनंद विहार टर्मिनल में हर बुधवार एवं शुक्रवार को रद्द रहेगी।