डोनाल्ड ट्रंप का फरवरी में भारत दौरा, कार्यक्रम का नाम ‘केम छो ट्रंप’

अमेरिका के हास्टन शहर में पिछले दिनों हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बेहद खास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मंच साझा किया था। इस कार्यक्र में करीब 50 हजार लोग पहुंचे थे। आपको बता दें कि इसी तर्ज पर भारत में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। फरवरी में डोनाल्ड का भारत दौरा है, जिसका फिलहाल गुजराती नाम दिया गया है-‘केम छो ट्रंप’। इसका अर्थ है कि ट्रंप आप कैसे हैं ?

भारत दौरे पर ट्रंप क्या चाहते हैं ?

इस कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद में होना है। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि अमेरिका चाहता है कि इस इवेंट को दिल्ली में कराया जाए। दरअसल कहा जा रहा है कि भारत दौरे पर ट्रंप दिल्ली से बाहर कहीं और जाने के मूड में नहीं हैं। क्योंकि उनके पास वक्त कम है।

ये चाहता है भारत

भारत नहीं चाहता है कि ये कार्यक्रम दिल्ली-एनसीआर में हो। दरअसल ह्यूस्टन की तरह भीड़ को मैनेज करना सरकार के लिए अहमदाबाद में ज्यादा आसान होगा। इसके अलावा नागरिक संशोधन कानून पर विरोध के चलते इस तरह का कार्यक्रम अहमदाबाद में करना सरकार के लिए ज़्यादा बेहतर होगा।

चुनावी फायदे पर नज़र

उधर ट्रंप की टीम भी चाहती है कि इस कार्यक्रम का आयोजन ऐसी जगह हो जिसका असर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर पड़े. ऐसे में अगर ये कार्यक्रम गुजरात में होता है तो फिर इसका फायदा ट्रंप को मिल सकता है. गुजरात के लोग बड़ी संख्या में अमेरिका में रहते हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को अमेरिका से भी बुलाया जा सकता है.

मोटेरा स्टेडियम में हो सकता है इवेंट

फिलहाल इस कार्यक्रम का कोई वेन्यू तैयार नहीं किया गया है. लेकिन अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. यहां करीब 1,10,000 लोग बैठ सकते हैं. लेकिन इस स्टेडियम में इन दिनों रिनोवेशन का काम चल रहा है. ऐसे में इस बात को लेकर संदेह है कि क्या ये स्टेडियम का काम वक्त पर पूरा हो पाएगा या नहीं. वैसे अहमदाबाद में पहले भी कई बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है. कहा जा रहा है कि ट्रंप का भारत दौरा 24-26 फरवरी के बीच हो सकता है. उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ताजमहल देखने के लिए आगरा भी जा सकती हैं।