महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, अमरावती में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगा है. जिसे देखते हुए प्रभावित जिले पुणे में फिर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक प्रभावी होगा. इस दौरान किसे के भी बाहर निकले पर पाबंदी होगी.

पुणे में नाइट कर्फ्यू

पुणे डिविजनल कमिश्नर ने बताया, ‘कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे में सोमवार रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया

अमरावती जिले में एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरावती जिले में एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। संरक्षक मंत्री यशोमति ठाकुर ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अचलपुर सिटी को लॉडाउन से बाहर रखा गया है। इस दौरान जिले में केवल आवश्यक सेवाओं के संचालन को अनुमति दी गई है