बिहार के लाभार्थियों में वितरण हेतु पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध, एफसीआई ने कहा- देश के हर नागरिक को सुनिश्चित किया जा रहा खाद्य सुरक्षा

देश से सभी नागरिकों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार दृढ़संकल्प है. इसको लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि देश के हर नागरिक को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित किया जा रहा है एवं इसे पूरा करने के लिए एफसीआई देश के कोने कोने में खाद्यान्न की आपूर्ति करने में दिन-रात तत्पर है। इस संबंध में , भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डी.बी. प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पूरे देश में वितरण हेतु आवश्यक मात्रा में खाद्यान्न एफसीआई के पास मौजूद है जिससे आसानी से सरकार की ओर से जारी निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।

बिहार के 871.16 लाख लाभार्थियों का अनाज आवंटन

भारतीय खाद्य निगम के बिहार जोन के महाप्रबंधक संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य में फैले अपने 12 मंडल कार्यालयों के अधीनस्थ 82 खाद्य संग्रह भंडारों के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं के अंतर्गत राज्य के लाभुको में वितरण हेतु निगम खाद्यान्न निर्गत करता है। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 एवं कोविड 19 से जन मानस के राहत हेतु चलायी जा रही योजनाओ की अद्यतन स्थिति इस प्रकार है ।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के दायरे में बिहार के 871.16 लाख लाभार्थियों के लिए प्रतिमाह 4.6 लाख मीट्रिक टन अनाज का आवंटन किया गया है । बिहार सरकार के द्वारा माह जुलाई, 2020 के आवंटन से लगभग 96 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव किया जा चुका है और अगस्त और सितंबर का भी उठाव किया जा रहा है।

नवम्बर तक 21.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बिहार के 871.16 लाख लाभार्थियों के लिए जुलाई से नवम्बर 2020 महीनों के लिए 21.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन किया गया है । इस योजना के तहत बिहार सरकार ने दिनांक 10.08.2020 तक 4.54 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उठाव कर लिया है। यह खाद्यान्न लाभुकों में निःशुल्क वितरण हेतु निर्गत किया जा रहा है । पूर्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह अप्रैल, 2020 से जून, 2020 के लिए आवंटित 12.96 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उठाव शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा चुका है।

राज्य सरकार के उठाव हेतु पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्य उपलब्ध

प्रवासी मजदूरों और कमज़ोर समूहों के लिये राहत कार्यों और राहत शिविरों में लगे धर्मार्थ सामाजिक संस्थानों और गैर सरकारी संस्थानों व संगठनों को बिहार जोन के एफसीआई द्वारा गेहूं 21 रूपए एवं चावल 22 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराई जा रही है। इस लॉकडाउन अवधि में भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र ने दिनांक 24.03.2020 से 11.08.2020 तक 996 माल वाहक रेल के द्वारा 27.26 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न, जिसमे 18.19 लाख मीट्रिक टन चावल एवं 9.07 लाख मीट्रिक टन गेहूं पंजाब, हरियाणा, ओड़िशा एवं छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मंगाया है जिसका वितरण बिहार सरकार के माध्यम से किया जा रहा है। महाप्रबंधक संदीप कुमार पांडेय ने यह भी बताया कि वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र के पास दिनांक 11.08.2020 को 3.85 लाख मीट्रिक टन गेहूं एव 4.40 लाख मीट्रिक टन चावल, कुल 8.25 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न राज्य सरकार के उठाव हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ।