CM नीतीश कर रहे हाईलेवल मीटिंग, छात्रों और प्रवासी मजदूरों की वापसी पर हो सकता है फैसला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं.मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव/ प्रमंडलीय आयुक्त/रेंज के पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक /जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा अन्य आवश्यक तैयारियों के संबंध मे समीक्षा कर रहे हैं.

सभी DM से ले रहे है जानकारी

सीएम सभी जिलाधिकारियों से यह पता लगा रहे हैं कि जब बाहर से लोग आयेंगे उनकी जांच से लेकर कोरेंटाइन करने की क्या व्यवस्था है।इन सभी बिंदूओं पर चर्चा कर रहे हैं.आज की बैठक के बाद सीएम नीतीश बाहर फंसे लोगों को कैसे लाना है इस पर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

केंद्र के आदेश के बाद बिहार सरकार की बढ़ी परेशानी

केंद्र सरकार के आदेश के बाद अब बिहार सरकार की परेशानी बढ़ गई है।सरकार को चिंता सता रही है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में जो लोग बाहर फंसे हैं उनकों वापस कैसे लाया जाए।नीतीश सरकार ने संबंधित राज्यों से को-ऑडिनेशन को लेकर 19 आईएएस अधिकारियों को जिम्मा दिया है।