आरा में अवैध वसूली करना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, भोजपुर एसपी ने दारोगा समेत 15 पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड, पुलिस महकमे में हड़कंप

बिहार के आरा में अवैध वसूली करना पुलिसकर्मियों का महंगा पड़ गया है, भोजपुर एसपी ने अवैध वसूली में शामिल  पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी हरकिशोर राय ने बुधवार सुबह एक थानाप्रभारी सहित 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

GPS ट्रैकिंग से अवैध वसूली करने वाले दर्जनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इमादपुर थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया तो वही चांदी थाना और संदेश थाना के एसएचओ को शोकॉज कियाा है। एसपी ने 3 थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली मामले में निलंबित कर दिया है. संदेश थाना के होमगार्ड जवान सह चालक धनंजय यादव एवं चांदी थाना में चालक के रूप में कार्यरत शिव कुमार को जेल भेज दिया है जबकि तीन होमगार्ड जवानों को 6 महीना के लिए ड्यूटी से निष्कासित कर दिया गया है