80 दिन बाद खुला पटना का महावीर मंदिर, दर्शन को तरस गई थी आंखें

कोरोना संक्रमण के कारण देशव्यापी तालाबंदी के लंबे दौर के बाद करीब 80 दिनों बाद पटना का सुप्रसिद्ध महावीर मंदिर आखिर 8 जून को खुल गया। हनुमान मंदिर के खुलने की खुशी वहां मौजूद श्रद्धालुओं के चेहरे पर साफ झलक रही थी। मंदिर प्रशासन ने भी दुरूस्त तैयारियों के साथ श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी। आपको बता दें कि चेहरे पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और शारीरिक स्वस्थता के साथ हीं पूजा के लिए यहां लोगों को अनुमति दी जा रही है। मंदिर प्रबंधन समिति ने आम श्रद्धालुओं के दर्शन और कोविड-19 से उन्हें संक्रमण से बचाने को लेकर कई तरह की व्यवस्था की है।

धार्मिक स्थल पर इन नियमोें का करना होगा पालन

  • धार्मिक स्थलों पर 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति गर्भवती महिलाओं को जाने पर रोक है.
  • मंदिरों में घंटी बजाने और मूर्ति छूने की भी सलाह दी गई है.
  • पटना के महावीर मंदिर में दर्शन अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के अनुसार होगा.
  • धर्मस्थल में सामूहिक अनुष्ठान की इजाजत नहीं है.
  • हाथ से प्रसाद और जल देने की व्यवस्था प्रतिबंधित है.
रिपोर्ट : विक्रांत कुमार