पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने क्यों किया जोरदार हंगामा ? जबकि कोर्ट का काम तो चल रहा है

देश के पहले चरण के अनलॉक में सरकार ने मंदिर, मस्जिद, होटल, रेस्टुरेंट और शॉपिंग मॉल के खोलने के आदेश दे दिया है। लेकिन सोमवार को पटना उच्च न्यायालय में वकीलों ने जोरदार हंगामा किया। हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार पाठक ने बताया कि कोर्ट का काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। करीब 50 की संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी परेशानियों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस स्थिति में कोर्ट या ता पूर्ण रूप से चले या फिर बंद हीं कर दिया जाए। आधे-अधूरे तरीके से कोर्ट के संचालन से आम वकीलों को काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।