COVID-19 Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक का सर्वाधिक 83 हज़ार से अधिक नए मामले, संक्रमण से अब तक कुल 67,486 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 83,883  नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 38,53,406 हो गई है। साथ ही संक्रमण से 24 घंटों में 1043 लोगों की मौत के नए मामले आने के बाद देश में अब तक 67,376 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 8,13,489 सक्रिय हैं। जबकि 29,70,493 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 1,969 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1,40,234

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम 4 बजे ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 1,969 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,40,234 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 16,107 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 1,23,404 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 722 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक  राज्य में अब तक पटना में 21,330, मुज़फ्फरपुर में 6,113, भागलपुर में 5676, बेगूसराय में 5460 व पूर्वी चंपारण में 5188 केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,27,404 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी ‘बायोकॉन’ की चेयरपर्सन और एमडी किरण मजूमदार शॉ ने बताया, कोरोना पॉजिटिव आने पर कौन-कौन से काम जरूर करें