कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर पटना प्रशासन काफी गंभीर हो गया है। इस वायरस से बचने का एकमात्र तरीका है मास्क पहनना और स्वच्छता। कोरोना का मात देने के लिए प्रशासन अब पूरी तरह मुस्तैद है. कोरोना को हराने के लिए मास्क का इस्तेमाल को लेकर अब पटना प्रशासन सख्ती बरतने जा रहा है. इसके लिए 10 दिनों तक का मेगा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.पटना में 4 सितंबर से सार्वजनिक जगहों या गाड़ी में बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर जुर्माना भरना होगा। कल यानी शुक्रवार से अगले 10 दिनों तक सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए चौक चौराहों से लेकर सार्वजनिक जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
जब्त होंगी गाड़ियां
मास्क को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार अभियान चलाया जाएगा. मास्क को लेकर सख्त कार्रवाई का निर्देश एसके अग्रवाल ने डीएम, एसएसपी को दे दिया है। यही नहीं मास्क के नियमों का उल्लंघन करने पर सार्वजनिक गाड़ियों को जब्त करने का भी आदेश दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.