सीएम नीतीश कुमार ने पीएमसीएच में नए भवन का किया शिलान्यास, 5 हजार बेड का बनेगा इमरजेंसी वार्ड

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच में नए भवन का शिलान्यास किया. सीएम ने नए भवन में 5462 बेड वाले भवन की आधारशिला रखी. इसमें 5 हजार बेड वाले इमरजेंसी वार्ड भी बनेगा.

इस अवसर पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई मंत्री, नेतागण और अधिकारी मौजूद हैं.

 

नए भवन के निर्माण पर 5440 करोड रुपए खर्च होगी

नए भवन के निर्माण पर 5440 करोड रुपए खर्च करेगी। पीएमसीएच के नए कैंपस में अस्पताल के फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए आवास की भी व्यवस्था होगी इनके लिए 644 आवास बनाए जाएंगे जबकि यहां पढ़ने वाले मेडिकल छात्र छात्राओं के लिए 1626 की क्षमता वाला छात्रावास भी बनाया जाएगा। 550 नसों के लिए छात्रावास के साथ-साथ 360 स्टूडियो अपार्टमेंट भी बनाए जाएंगे। 715 क्षमता की धर्मशाला और 1500 क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी नए प्रोजेक्ट में शामिल है।

भवन के पास पार्किंग की कुल क्षमता 3334 वाहनों की होगी। पीएमसीएच के नए भवन का एरिया 78 लाख वर्गफीट होगा। इसके ऊपर हेलीपैड का निर्माण कराया जाएगा जिसके जरिए एयर एंबुलेंस यहां लैंड कर पाएंगे।