अब बिहार के पीएचसी के डॉक्टर लेंगे क्लाइमेट चेंज से जुड़े रोगों के इलाज का प्रशिक्षण…….

अब बिहार में पर्यावरण विभाग, लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग अपना गाइडलाइन और एक्शन प्लान तैयार करेगा। प्लान के अनुसार सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी क्रम में बिहार में क्लाइमेट चेंज से होनेवाली बीमारियों के इलाज का प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सकों को दिया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी कर ली है। बिहार के 30 चिकित्सकों को भुवनेश्वर में क्लाइमेट चेंज से निबटने को लेकर डिमांस्ट्रेशन और वार्कशॉप में प्रशिक्षण दिया गया।