दिल्ली में शनिवार को मिले 186 मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं, लॉकडाउन 2.0 में नहीं मिलेगी कोई छूट-केजरीवाल

देश में जहां कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा, वहीं दिल्ली में इससे चिंता और बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 186 पॉजिटिव केस आये, लेकिन ये सब के सब में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। ये बेहद चिंताजनक है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है।
वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन 2.0 में जिस छूट के आसार थे, इस हालात में किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती है।