विधानसभा के बाहर लगा विपक्ष का सदन, विपक्ष ने बनाया भूदेव चौधरी को अध्यक्ष

बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी विधायकों की पिटाई से नाराज विपक्षी दलों ने सदन का बहिष्कार किया है। कांग्रेस विधायकों ने आंखों में काली पट्टी बांध कर विधान सभा पहुंचे वही पूरा विपक्ष सदन का बहिष्कार किया है। उधर बिना विपक्ष के विधानसभा की कार्यवाही जारी है।

सरकार उसकी आवाज दबाना चाहती है

विधान मंडल परिसर में विपक्ष अपना समानांतर सदन चला रहा है. विपक्षी विधायक के धरने पर बैठे हैं और उन्होंने गार्डन एरिया में ही समानांतर सदन चलाने की शुरुआत कर दी। विपक्षी सदस्यों ने आरजेडी विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार भूदेव चौधरी को स्पीकर बना कर कार्यवाही शुरू की है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार उसकी आवाज दबाना चाहती है.