राजधानी पटना में साइबर क्राईम की वरदाते लगातार बढ़ रहे हैं।बीते एक सप्ताह में साइबर अपराधी लाखों रुपये उडा चुके हैं। अपराधियों ने डीआरएम ऑफिस का अधिकारी बनकर पटना जंक्शन के रेलवे गार्ड अरुण कुमार के खाते से 8 लाख 93 हजार 984 रुपए उड़ा लिए. अरुण सगुना मोड़ स्थित आरके पुरम अपार्टमेंट में रहते हैं. वह पटना-दिल्ली राजधानी समेत कई प्रमुख ट्रेनाें के साथ चलते हैं. उनका एसबीआई खाता (सिंचाई भवन शाखा) सचिवालय में है. इस बाबत शनिवार की की रात काे अरुण ने साइबर सेल और सचिवालय थाना में केस दर्ज करा दिया है.
शातिर अपराधियों के झांसे में आ गए अरुण
दरअसल, शातिर अपराधियों ने 5 जून काे पहले उनके माेबाइल पर 8013572045 नंबर से फाेन किया और कहा कि आप फलां तारीख काे रिटायर हाेने वाले हैं. आपका पेंशन अपडेट करना है. उसके बाद उसने दूसरे नंबर 09223011112 से अरुण के रेलवे के माेबाइल नंबर पर मैसेज भेजा. अरुण शातिर के झांसे में आ गए और उसे माेबाइल पर भेजे गए ओटीपी नंबर काे बता दिया. इसके बाद अरुण ने बैंक अधिकारी बेटे राहुल काे यह बात बताई. बेटे के कहने पर अरुण घर के पास में ही सगुना माेड़ स्थित एसबीआई ब्रांच में गए.
हर एंगल से छानबीन की जा रही जांच
शनिवार काे जब उन्होंने एसबीआई सिंचाई भवन में रकम निकालने गए ताे पता चला कि उनके खाते से 8 लाख 93 हजार 984 रुपए की निकासी हाे गई है और उनके खाते में मात्र 85 रुपए बचा है. मामले की छानबीन में जुटी सचिवालय पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और हर एंगल से छानबीन की जा रही है.
आलमगंज की युवती के अकाउंट से 12 लाख रुपए उड़ाए
वहीँ आलमगंज की रहने वाली युवती के अकाउंट से साइबर अपराधियो ने पीड़िता के खाते में पर्सनल लोन का 12 लाख रुपए उड़ाए। इसको लेकर आलमगंज थाना में मामला दर्ज कर जांच में पुलिस जुट गई है। बीते एक सप्ताह में साइबर अपराधी लाखो रुपये उडा चुके है।
*द शिफ्ट इंडिया* समाजिक सरोकार के तहत लोगो से किया अपील
एटीएम पिन, ओटीपी किसी अंजान को न करें शेयर और मोबाइल फोन पर एटीएम पिन पूछने वाले से रहें सतर्क
You must be logged in to post a comment.