लालू यादव देंगे दही-चूड़ा का सियासी भोज…CM नीतीश को न्योता…इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी निमंत्रण

मकर संक्रांति पर राबड़ी आवास एक बार फिर गुलजार होगा। जी हां, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में इस बार राबड़ी आवास में दही-चूड़ा भोज का बड़ा आयोजन होगा। सीएम नीतीश कुमार को भी न्योता भेजा गया है….इसके साथ ही I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं का जुटान होगा। इसके साथ ही कई और खास शख्स मेहमान बनेंगे।

भोज के बहाने सियासी चर्चा

लालू- तेजस्वी की ओर से 14 जनवरी को दही-चूड़ा भोज का आयोजन राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर होगा। लालू यादव की तरफ से महागठबंधन के सभी दलों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है। लालू प्रसाद दही-चूड़ा के साथ-साथ मसालेदार आलू, गोभी, मटर की सब्जी भी बनवाते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं भोज की जरिए सियासी रणनीति भी बन सकती है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद दही-चूड़ा पर मिठास के लिए गुड़ और भूरा परोसते हैं। साथ में तिलकुट भी। इस बार भी दही-चूड़ा भोज का इंतजाम उनके करीबी भोला यादव देखने वाले हैं। हालांकि चूड़ा, दही, तिलकुट, गुड़ से लेकर कच्ची सब्जी तक उनके शुभचिंतक राबड़ी आवास तक बिना मांगे पहुंचा जाते हैं।