संसद परिसर में निलंबन पर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, सोनिया गांधी-राहुल गांधी समेत कई सांसद मौजूद

संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन (बुधवार) 141 सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा। पहले विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और फिर संसद के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब तक सांसदों का निलंबन वापस नहीं होता, विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहेगा।

संसद में सुरक्षा चूक मामले को लेकर सदन में विपक्ष आक्रामक है….विपक्षी सांसद 13 दिसंबर की घटना को लेकर चर्चा की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। अब तक 141 विपक्षी सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया है। इसी बीच, लोकसभा सचिवालय ने निलंबित सांसदों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। संसद परिसर में निलंबित सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी किया।

हंगामे के कारण राज्यसभा-लोकसभा स्थगित

विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं लोकसभा में कार्यवाही जारी है।सासंदों के निलंबन को लेकर विपक्षी सांसद संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई विपक्षी सांसद प्रदर्शन में मौजूद हैं।

गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में आज 3 नए क्रिमिनल बिलों पर दोपहर 2:30 बजे जवाब दे सकते हैं। केंद्र सरकार ने IPC, CrPC और एविडेंस एक्ट की जगह तीन नए बिलों को संसद में विचार के लिए रखा है। गृह मंत्री के जवाब के बाद तीनों बिल पर वोटिंग होगी। इसके बाद इन बिलों को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। वहां से पास होने के बाद बिलों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के साइन होते ही ये 3 बिल कानून बन जाएंगे।