बिहार बीजेपी ने जेडीयू को दे दिया जवाब, बोले संजय जयसवाल-किसी कीमत पर अपनी परंपरागत सीट नहीं छोड़ेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है और कोरोना के कारण इस बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन पर्चा दाखिल करना होगा. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 22 और 23 अगस्त को बीजेपी कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक होगी और इसी दिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव के दिशा निर्देश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बैठक में बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे.

बीजेपी अपनी परंपरागत सीट नहीं छोड़ेगी

वहीं जयसवाल ने एनडीए की सीट सेयरिंग को लेकर बीजेपी ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि वह अपनी परंपरागत सीटें नहीं छोड़ेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि बीजेपी किसी भी कीमत पर अपनी पुरानी सीटें नहीं छोड़ने वाली है. डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा है कि बीजेपी उन सीटों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी, जहां उसके उम्मीदवार आरजेडी से हारे थे. संजय जायसवाल ने कहा है कि 2015 में भले ही हमारे उम्मीदवार कई सीटों पर हार गए हो लेकिन हम किसी भी कीमत पर परंपरागत सीट नहीं छोड़ने वाले हैं. संजय जयसवाल के इस बयान के बाद नीतीश कुमार की प्लानिंग को बड़ा झटका लगा है. जिसके तहत वह बीजेपी की परंपरागत विधानसभा सीटों पर नजर गड़ाए बैठे थे.