मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि भवन का किया उद्घाटन, पटना में 23.80 एकड़ में बना है भवन

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने बिहार को रेल से जुड़े कई परियोजनाओं को सौगात दी है. तो सीएम नीतीश कुमार ने

पटना के मीठापुर में कृषि भवन का उद्घाटन किया.  पटना में 23.80 एकड़ क्षेत्रफल में  125.23 करोड़ रुपये की लागत से कृषि भवन बना है.

 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार समेत कई मंत्री गण और अधिकारी मौजूद रहे.