बांका: संतोष सिंह हत्या की हो न्यायिक जांच, अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा ने सीएम नीतीश कुमार को लिखा पत्र

अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने बांका के मोहनपुर निवासी संतोष सिंह हत्या की न्यायिक जांच की मांग की है. राठौर ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इसकी न्यायिक जांच की मांग की है. इसके साथ नही उन्होंने मृतक की पत्नी को 25 लाख रुपए की मुआवजा देने की भी मांग की है.

गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में नाराजगी

गौरतलब है कि बांका जिले के बाराहाट थाना मोहनपूर निवासी संतोष सिंह की हत्या 18 मार्च को ग्रामीणों ने साजिश के तहत मॉब लिचिंग में पीट पीट कर कर दी गई थी. इस मामले में मृतक संतोष सिंह की पत्नी ने बाराहाट थाना में आधा दर्जन लोगों पर 19 मार्च को ही प्राथमिकी दर्ज़ कार्रवाई थी। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों और मृतक के परिजनों में नाराजगी है। मृतक संतोष सिंह के तीन छोटे छोटे बच्चे है और देखने बाला भी कोई नही है।

स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दिलाने की अपील

राठौर ने मुख्यमंत्री से मृतक की पत्नी को 25 लाख रु. मुआवजा और सरकारी नौकरी देने व अविलंब संतोष सिंह के हत्या की न्यायिक जांच कराकर दोषी को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दिलाने की अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे।