राजद ने कुशवाहा को दिया झटका, तेजस्वी ने रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी को राजद की दिलायी सदस्यता

बिहार में विधानसभा के चुनाव से पहले महागठबंधन से एक सहयोगी बाहर हो रहे हैं. अब रालोसपा भी अलग होने का रास्ता तलाश रही है. उसके पहले ही राजद ने रालोसपा के कई नेताओं को अपने पाले में कर लिया. तेजस्वी यादव ने इस बार कुशवाहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को ही अपनी पार्टी में मिला लिया है।उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने कुशवाहा को झटका देते हुए आरजेडी का दामन थाम लिया है. तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर भूदेव चौधरी को पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे।

भूदेव चौधरी को दूबारा बने थे रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष

भूदेव चौधरी रालोसपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे. पिछले साल अक्टूबर महीने में रालोसपा की प्रदेश कमेटी की घोषणा के समय पूर्व सांसद भूदेव चौधरी को फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. पार्टी से भूदेव चौधरी का जाना रालोसपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. भूदेव चौधरी 2019 के लोक सभा चुनाव में रालोसपा के जमुई से प्रत्याशी थे, लेकिन चिराग पासवान के हाथों करारी हार हुई थी।कुशवाहा ने भूदेव चौधरी को दूबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया था