किसान संयुक्त मोर्चे ने किसानों को ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंचने का किया आह्वान, 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करेंगे अन्नदाता

नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन कई दिनों से जारी हैं. वहीं सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बातचीत 4 जनवरी को होनी है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि 4 जनवरी को सरकार से बातचीत होनी है. 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. अगर बात नहीं बनी तो ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.

रिपब्लिक डे परेड की तरह केएमपी पर ट्रैक्टर मार्च

किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि अगर 4 जनवरी को सरकार से बातचीत बेनतीजा रही तो 6 जनवरी को किसान पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च करेंगे. रिपब्लिक डे परेड की तरह केएमपी पर ट्रैक्टर मार्च करेंगे. उन्होंने कहा कि 6 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक किसान आंदोलन के पक्ष में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर दबाव डालने के लिए बड़ी रैलियां और विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस मनाएंगे

योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर 25 जनवरी तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो किसान दिल्ली में घुसकर गणतंत्र परेड करने पर मजबूर होंगे. उन्होंने लोगों से अपने ट्रैक्टर तैयार करने का आह्वान किया और कहा कि 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस मनाएंगे. राजभवन के बाहर धरने पर बैठेंगे. उन्होंने इस आंदोलन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यही भविष्य में खेती की दशा और किसानों की हैसियत तय करेगा