कोरोना के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 12,689 नए मामले आए सामने, 137 मरीजों की गई जान

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,689 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 137 लोगों की मौत हो गई हैै। मंगलवार को कोरोना के दस हजार से कम भी मामले सामने आए थे।

कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,89,527 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 12,689 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 137 मरीजों की जान गई है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।