अभिषेक के घर से बाहर निकलीं सीएम ममता बनर्जी, कोल केस में रुजिरा से CBI की पूछताछ शुरू

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच सीबीआई भी एक्शन में है. कोयला तस्कर की जांच का दायर अब मुख्यमंत्री बनर्जी के परिवार तक पहुंच चुका है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से सीबीआई आज पूछताछ कर रही है. इसके लिए सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची है.

पूछताछ से पहले ममता बनर्जी ने अभिषेक से की मुलाकात

सीबीआई की पूछताछ से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचीं और बातचीत करने के बाद थोड़ी देर बाद निकल गईं. जैसे ही ममता बनर्जी अभिषेक के घर से निकली गईं. जैसे ही ममता बनर्जी अभिषेक के घर से निकलीं वैसे ही सीबीआई की टीम पहुंच गई. सीबीआई ने इस मामले में उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ भी शुरू कर दी है. सीबीआई के अधिकारी रुजिरा से पासपोर्ट और कंपनी से जुडडा सवाल पूछ सकते हैं

रुजिरा से बैंकॉक से जुड़े बैंक खाते की लेगी जानकारी

सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम रुजिरा बनर्जी से बैंंकॉक से जुड़े बैंक खाते और कोयला किंगपिन अरूप मांझी उर्फ लाला से संपर्क को लेकर पूछताछ कर सकती है. सीबीआई की एडिशनल एसपी उमेश कुमार के नेतृत्व में टीम पूछताछ करेगी. सीबीआई के टीम में 6 अधिकारी होंगे, जो 8 पेज का सवाल बनाकर ले जा रहे हैं.

अभिषेक की साली से भी हुई पूछताछ

सीबीआई की एक टीम सोमवार को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंचकर लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की थी