विधानसभा के बाहर भाकपा माले का प्रदर्शन, सीमांचल की समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा

बिहार विधानसभा में आज भी हंगामा रहने के आसार है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाकपा माले के विधायकों ने सीमांचल की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. सीमांचल को गरीबी और पलायन मुक्त करने के साथ-साथ जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक नारेबाजी करते नजर आए हैं और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कटिहार में जूट उद्योग को चालू करने की मांग

भाकपा माले के विधायकों ने कटिहार में जूट उद्योग को चालू करने की मांग की. इसके साथ ही अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी बहुल सीमांचल को भेदभाव मुक्त करने, धारा 371 के तहत विशेष सहूलियत देने की मांग भी रखी है