सुशांत केस : NCP के पटना कार्यालय के बाहर करनी सेना का प्रदर्शन, महाराष्ट्र सरकार के रवैये का विरोध

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के महीनों बीत गये लेकिन उनकी मौत को लेकर लोगों में आको्रश कम नहीं हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग और महाराष्ट्र सरकार के रवैये के विरोध में करनी सेना ने आज एनसीपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एनसीपी के नेता का पुतला फूंका और एनसीपी कार्यालय के बाहर तोड़-फोड़ भी किया। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बी के सिंह ने बताया कि जिस तरह से महाराष्ट्र की सरकार के इशारे पर बिहार की पुलिस को तंग किया जा रहा है और जांच नही करने दिया जा रहा है उसका हम विरोध करते है और एनसीपी के शरद पवार को चेतावनी देते है और हर हाल में सुशांत को न्याय दिलाया जाए चाहे इसके लिए करनी सेना चरणबद्ध आंदोलन करेगी।