सुशांत सिंह मौत मामलाः मुंबई में क्वारंटीन किए गए IPS विनय पटना के लिए रवाना, कहा- जांच को ही कर दिया गया क्वारंटीन

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच करने बिहार पुलिस मुंबई गई, लेकिन मुंबई गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी बीएमसी की ओर से क्वारंटीन कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बीएमसी ने विनय तिवारी का क्वारंटीन खत्म कर दिया और वे पटना के लिए निकल गए हैं।

बिहार पुलिस की जांच प्रभावित हुई थी

क्वारंटीन से मुक्त होते ही विनय तिवारी ने मुंबई पुलिस और बीएमसी पर तंज कसा है. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें तो क्वारंटीन किया ही नहीं गया, बल्कि सुशांत मामले में हो रही जांच को क्वारंटीन किया गया. वे कहते हैं- बीएमसी ने मुझे क्वारंटीन नहीं किया है, बल्कि जांच को क्वंरटीन किया गया है. मैं तो अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि इस रवैये की वजह से जांच पर असर पड़ा है.

तिवारी ने कहा, ’बीएमसी ने मुझे एक टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से जानकारी दी है कि मैं क्वारंटीन से बाहर जा सकता हूं। अब मैं पटना के लिए निकलूंगा।’ इससे पहले क्वारंटीन किए गए बिहार पुलिस के चार अधिकारियों को कल यानी गुरुवार को जाने जाने की अनुमति दे दी गई थी